UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश Supply Inspector और अन्य भर्ती परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
UPSSSC Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने सप्लाई इंस्पेक्टर और लोअर/अपर असिस्टेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस वेबसाइट से करें डाउनलोड.
UPSSSC Supply Inspector Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा (UPSSSC Recruitment Exams 2022) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत यूपीएसएसएससी ने सप्लाई इंस्पेक्टर और लोअर/अपर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड (UPSSSC Supply Inspector Lower/Upper Assistant Mains Exam 2022 Admit Card) जारी किए हैं. वें कैंडिडेट्स जो मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्ट हुए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
इस तारीख पर होगी परीक्षा –
यूपीएसएसएससी की इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 17 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. यूपी सप्लाई इंस्पेक्टर और लोअर/अपर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा इस तारीख को लखनऊ में सुबह दस से बारह बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
- यहां एक सेक्शन दिखेगा जहां लिखा होगा View All News & Alerts Section. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस होमपेज पर उस लिंक को तलाशें और क्लिक करें जिस पर लिखा हो - Click here to download your Written exam admit card under the Advt. 03-Exam/
- इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी, जेंडर आदि जो पूछा जा रहा हो वो डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूपीएसएसएससी सप्लाई इंस्पेक्टर मेन्स एडमिट कार्ड 2022 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI