UPSSSC ANM DV Round Admit Card Released: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC Recruitment 2022) ने यूपीएसएसएसी फीमेल हेल्थ वर्कर पदों (UPSSSC ANM Bharti 2022) के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (UPSSSC ANM Admit Card 2022) रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड (UPSSSC ANM DV Round Admit Card Released) के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने उत्तर प्रदेश फीमेल हेल्थ वर्कर पदों (Uttar Pradesh Sarkari Naukri) के लिए होने वाली लिखित परीक्षा पास कर ली हो, वे डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाएंगे. इस राउंड के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएसएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in


इस तारीख पर आयोजित होगी परीक्षा –


यूपीएसएसएससी फीमेल हेल्थ वर्कर पदों (UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2022) के लिए डीवी राउंड का आयोजन 09 जून से 18 जून 2022 के मध्य किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. सुबह दस से एक और दोपहर में डेढ़ से साढ़े चार.


इस एड्रेस पर होगा डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन –


डीवी राउंड के लिए कैंडिडेट्स को इस पते पर जाना होगा - बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी), स्टेशन रोड, चारबाग, लखनऊ . डीवी राउंड के लिए कुल 17713 उम्मीदवारों चुना गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9212 पदों को भरा जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.

  • यहां होम पेज पर लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – Admit Card Link For Health Worker (Female) 02 – Exam/2021.

  • इसे क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर आदि डालें और सबमिट करें.

  • इतना करते ही यूपीएसएसएससी एएनएम एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.


इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Sarkari Naukri: यूपी में निकले Mines Inspector पदों पर शुरू हुए आवेदन, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी 1 लाख से अधिक सैलरी 


UPMSP UP Board Results 2022 Live: जून महीने की इस तारीख तक जारी हो सकता है यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, पढ़ें ताजा जानकारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI