UPSSSC Female Health Worker Result 2021 Declared: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Board Bharti 2021) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2022) पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा के नतीजे (UPSSSC Female Health Worker Result 2021) घोषित कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने यूपीएसएसएससी एएनएम मुख्य परीक्षा दी हो वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (UPSSSC ANM Mains Exam Result 2021 Declared) चेक कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UP Female Health Worker Recruitment 2021-22) के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी.


इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन –


यूपीएसएसएससी एएनएम परीक्षा मुख्य परीक्षा (UPSSSC ANM Recruitment 2021-22) में कुल 17,713 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन अगले राउंड के लिए हुआ है. इन चयनित कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू और डीवी राउंड के लिए जाना होगा. इस परीक्षा का आयोजन 08 मई के दिन किया गया था.


ऐसे चेक करें नतीजे –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gov.in पर.

  • यहां Results नाम की टैब के नीचे Click Here To View Result नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर इस कॉलम के अंडर क्लिक करें – ‘Click here to View Result under the Advertisement 02-Exam/2021 Health Worker (Female)(PET-2021)/01’.

  • इतना करने पर जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.

  • ऐसा करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में काउंसलर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक सब कुछ 


REET 2022: रीट परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख के पहले उठाएं सुविधा का फायदा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI