UPSSSC Female Health Worker Recruitment Exam Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) ने यूपी फीमेल हेल्थ वर्कर पदों (UP Female Health Worker Exa 2022) के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट (UP ANM Result 2022) घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे (UP Sarkari Resulr) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीएसएसएससी (UP Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in बता दें इस परीक्षा का आयोजन 9 से 18 जून 2022 के बीच किया गया था जिसके नतीजे अब जारी हुए हैं.


इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन –


उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश महिला हेल्थ वर्कर पद परीक्षा में कुल 17713 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. इन कैंडिडेट्स का चयन डीवी राउंड के लिए हुआ है. इन 17 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर

  • यहां होमपेज पर उस लिंक को तलाशे जिस पर लिखा हो – Health Worker (Female) 02 – Exam 2021. मिलने पर इस लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपका यूपीएसएसएससी एएनएम रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से डाउनलोड करें, चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.

  • बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9212 पद भरे जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद 17713 कैंडिडटे्स का चयन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन राउंड के लिए हुआ है.


इस डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक.


यह भी पढ़ें:


DU Faculty Recruitment 2022: सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, 19 अगस्त के पहले करें अप्लाई 


JEE Main Result 2022: कोटा में रहकर पढ़ने वाली स्नेहा ने जेईई मेन में हासिल की ऑल इंडिया रैंक - 2, ये है उनका सक्सेज मंत्र


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI