UPSSSC Assistant Boring Technician Exam 2022 Admit Card Released: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2022 (UP Assistant Boring Technician Exam 2022) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा अपडेट है. यूपीएसएसएससी ने बोरिंग टेक्नीशियन एंट्रेंस एग्जाम 2022 (UP Government Job) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा (UPSSSC Assistant Boring Technician Exam 2022) के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड (UPSSSC Assistant Boring Technician Exam 2022 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UP Sarkari Naurkri) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UPSSSC Assistant Boring Technician Jobs) के माध्यम से 486 पदों पर भर्ती की जाएगी.


इस डेट पर होगा एग्जाम  -


ये भी जान लें कि  उत्तर प्रदेश असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2022 (Uttar Pradesh UPSSSC Assistant Boring Technician Exam 2022) का आयोजन 03 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. परीक्षा की टाइमिंग रहेगी सुबह दस से साढ़े ग्यारह. ये एग्जाम यूपी के तीन जिलों, लखनऊ, बरेली और वाराणसी में आयोजित होगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस सेक्शन पर क्लिक करें जहां लिखा हो, ‘Important Announcement Section’.

  • इस पर क्लिक करते ही जो पेज खुले उस पर इस लिंक पर क्लिक करें - ‘Click here to download your Written exam admit card under the Advt. 06-Exam/2019’.

  • अब जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी आदि डालें और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.


इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.


यह भी पढ़ें:


Delhi University: डीयू से मास्टर्स करने का प्लान है तो पहले जान लें इन कोर्सेस के लिए जेब पर पड़ेगा कितना बोझ और कैसे होगा सेलेक्शन? 


UP Police ASI Exam 2022: यूपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, इस डेट पर होगा टाइपिंग टेस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI