UPSSSC Answer Key 2022: यूपी कंबाइंड असिस्टेंट एग्जाम 2022 की आंसर-की जारी, इस तारीख के पहले करें आपत्ति
UPSSSC Combined Assistant Exam Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने यूपी कंबाइंड असिस्टेंट एग्जाम 2022 की आंसर-की जारी कर दी है. इस लिंक से करें डाउनलोड.
![UPSSSC Answer Key 2022: यूपी कंबाइंड असिस्टेंट एग्जाम 2022 की आंसर-की जारी, इस तारीख के पहले करें आपत्ति UP Sarkari Naukri UPSSSC Combined Lower/Upper Division Assistant Exam 2022 Answer Key Released Check online at upsssc.gov.in UPSSSC Answer Key 2022: यूपी कंबाइंड असिस्टेंट एग्जाम 2022 की आंसर-की जारी, इस तारीख के पहले करें आपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/b93da400ac94703f616a464aa6b14c0d1658287052_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSSSC Combined Assistant Exam Answer Key 2022 Released: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी कंबाइंड अपर डिवीजन/लोअर डिवीजन असिस्टेंट एग्जाम 2022 (UP Combined Assistant Exam 2022) की आंसर-की जारी कर दी है. ये प्रोविजनल आंसर-की (UPSSSC Combined Assistant Exam Answer Key 2022 ) है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएसएसएससी (UP Government Job) की कंबाइंड असिस्टेंट परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (UP Sarkari Naukri) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
इस तारीख के पहले कर दें ऑब्जेक्शन –
बता दें कि यूपीएसएसएससी अपर डिवीजन/लोअर डिवीजन असिस्टेंट एग्जाम 2022 का आयोजन 17 जुलाई 2022 के दिन लखनऊ में किया गया था. इसकी प्रोविजनल आंसर-की अब जारी हुई है. अगर किसी कैंडिडेट को इस पर ऑब्जेक्शन करना हो तो 24 जुलाई 2022 के पहले कर दे. इस तारीख के बाद किए गए ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ऐसे चेक करें आंसर-की –
- आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
- यहां इस लिंक के अंडर क्लिक करें जहां लिखा हो, Important Announcement.
- अब जो पेज खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें. इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही यूपीएसएसएससी आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड करें, चेक करें और चाहें तो ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं.
- ऑब्जेक्शन भी आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में करें.
आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)