UPSSSC Female Health Worker Admit Card 2022 Released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2022) ने यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों (UP Female Health Worker Exam) के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड (UPSSSC Female Health Worker Exam Admit Card 2022) रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएसएसएससी (UP Government Job) की ये परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
यूपी फीमेल हेल्थ वर्कर पदों (UP Sarkari Naukri) के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
इस तारीख पर होगी परीक्षा –
यूपीएसएसएससी की उत्तर प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा का आयोजन 08 मई 2022 के दिन किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कुल 19,057 कैंडिडेट्स में से 18,281 को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य पाया गया है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से यूपी फीमेल हेल्थ वर्कर के कुल 9212 पद भरे जाएंगे. जानें कैसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड.
इन स्टेप्स से करें प्रवेश-पत्र डाउनलोड –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां एनाउंसमेंट सेक्शन के अंतर्गत लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – Advt 02-Exam/2021.
- इस पर क्लिक करने पर जो नया पेज खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, वैरीफिकेशन कोड इत्यादी डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.
इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: