UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कुछ समय पहले मुख्य सेविका के पदों (UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022) बंपर भर्तियां निकाली थी. इन पदों (UP Mukhya Sevika Bharti 2022) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इंट्रेस्टेड होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई (UP Government Job) न कर पाएं हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें.
आज है आवेदन का अंतिम मौका -
यूपीएसएसएससी के मुख्य सेविका पदों (UP UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 24 अगस्त 2022 दिन बुधवार है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UP Sarkari Naukri) के माध्यम से कुल 2693 पद भरे जाएंगे.
इस तारीख तक करें संशोधन –
यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका पदों पर अप्लाई करने और शुल्क जमा करने की लास्ट डेट आज है. जबकि अपने आवेदनों में सुधार करने या किसी प्रकार के बदलाव करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तय की गई है. इस तारीख तक कैंडिडेट्स फीस का निपटारा भी कर लें और अगर फीस एडजेस्टमेंट कराना है तो वो भी करा लें.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास सोशल साइंस, सोशल वर्क या होम साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उसका पीटीआई एग्जाम भी पास होना जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन –
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही चयनित होंगे.
आवेदन शुल्क और सैलरी कितनी है –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपए शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर वे महीने 5200 से 20200 रुपए तक सैलरी पा सकते हैं. डिटेल्स जानने और आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - upsssc.gov.in
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI