UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022 Registration Process Underway: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSC) की मुख्य सेविका पदों (UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022) पर इन दिनों आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती प्रक्रिया (UP Mukhya Sevika Bharti 2022) के माध्यम से मुख्य सेविका के दो हजार से अधिक पद भरे जाएंगे.
इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी शैक्षिक योग्यता रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 अगस्त 2022 है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022) के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in
जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां –
- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने सोशल साइंस, सोशल वर्क या होम साइंस में ग्रेजुएशन किया हो.
- इसके साथ ही कैंडिडेट का पीटीआई एग्जाम भी पास होना जरूरी है.
- यूपीएसएसएससी के मुख्य सेविका पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपए शुल्क देना होगा. ये शुल्क सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए है.
- इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा के आयोजन की तारीख अभी साफ नहीं हुई है.
- यूपी मुख्य सेविका पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने 5200 से 20200 रुपए तक सैलरी मिल सकती है.
- किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी पाने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI