उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ समय पहले महिला हेल्थ वर्कर के नौ हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 9212 पदों को भरा जाना है. इन पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आप किसी कारण से अभी तक आवेदन न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको
यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
ऐसे करें आवेदन –
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फीमेल हेल्थ वर्कर पदों के लिए आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर दिए नोटिस को ठीक से पढ़ लें. योग्य होने पर ही आवेदन करें. ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर Recruitment नाम का सेक्शन दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर Health Worker Female नाम का लिंक होगा उस पर जाएं.
- यहां अगले पेज पर Apply Here नाम का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब पूछे गए डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकालकर अपने पास जरूर रख लें.
- इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. कुछ ही समय में परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे.
- विस्तार से जानकारी पाने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: