UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में ITI Instructor के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, दसवीं पास करें आवेदन, हर महीने एक लाख तक कमाने का मौका
UPSSSC ITI Instructor Recruitment 2022: यूपी सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2504 पदों पर भर्ती निकाली हैं. जानें कब से शुरू होंगे आवेदन.
यूपी के युवाओं के लिए बढ़िया खबर है. यहां दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं जिनमें चयनित होने पर वे महीने के एक लाख रुपए तक कमा सकते हैं. यूपी सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर के दो हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आईटीआई प्रशिक्षक के कुल 2504 पदों को भरा जाएगा. इस संबंध में आधिकारिक नोटिस उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि जिन्होंने यूपी पीईटी परीक्षा पास कर ली है केवल वे ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के समय उन्हें वैलिड पीईटी स्कोर दिखाना होगा.
जरूरी तारीखें –
ये भी जान लें कि यूपी सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन के आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 18 जनवरी 2022 से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 08 फरवरी 2022.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा –
यूपी के आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. साथ ही उसने यूपी पीईटी परीक्षा पास की हो ये भी जरूरी है. बेहतर होगा विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है.
सैलरी –
अगर आपका सेलेक्शन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के आईटीआई प्रशिक्षक पद के लिए हो जाता है तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाएगी.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2504 पद भरे जाएंगे. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: