उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ समय पहले आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी. इन पदों पर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी पास आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आप किसी कारण से अब तक अप्लाई न कर पाएं हो तो अब ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - upsssc.gov.in


इन पदों पर आवेदन 18 जनवरी से शुरू हो गए थे और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख कल यानी 08 फरवरी 2022 है.


दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. साथ ही उसने यूपी पीईटी परीक्षा पास की हो ये भी जरूरी है. वैलिड पीईटी स्कोर दिखाने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है.


महीने के एक लाख मिलेगी सैलरी –


अगर आपका सेलेक्शन आईटीआई प्रशिक्षक पदों के लिए हो जाता है तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाएगी.


जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 25 रुपए शुल्क देना होगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखें.


यह भी पढ़ें:


ICSE, ISC Results 2021: इस तारीख को जारी होंगे CISCE 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, ऑनलाइन किए जा सकेंगे डाउनलोड 


Delhi New Corona Guidelines: दिल्ली में किस तारीख से खुल रहे हैं किस कक्षा के स्कूल, किन गाइडलाइंस का करना होगा पालन, जानिए