उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2500 से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. ताजा जानकारी ये है कि यूपीएसएसएससी के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आपने भी यूपी पीईटी परीक्षा पास की हो तो आप आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - upsssc.gov.in


इन पदों पर आवेदन 18 जनवरी से शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2022 है. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. आवेदन के समय कैंडिडेट्स को वैलिड पीईटी स्कोर दिखाना होगा.


दसवीं पास कर सकते हैं आवेदन –


यूपीएसएसएससी के आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए. साथ ही उसने यूपी पीईटी परीक्षा पास की हो ये भी जरूरी है.


जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.


महीने के एक लाख रुपए तक कमाने का मौका –


अगर आपका सेलेक्शन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के आईटीआई प्रशिक्षक पद के लिए हो जाता है तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाएगी.


जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 25 रुपए शुल्क देना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2504 पद भरे जाएंगे. नोटिस देखने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें.  


यह भी पढ़ें:


SSC Phase–9 Exam: इन तीन राज्यों में कर्मचारी चयन आयोग की फेज-9 परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल्स 


AYUSH Courses News: आयुर्वेद में प्रवेश काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की सूचना जारी, यहां जानें पूरी डिटेल