UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (UP Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा अवसर सामने आया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Recruitment 2022) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां (UP Sarkari Naukri) निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव(UPSSSC Bharti 2022) के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाएंगे, जिनके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. अगर आप भी यूपीएसएसएससी (UPSSSC Supply Inspector Recruitment 2022) के इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक हो तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीनियर असिस्टेंट, लोअर असिस्टेंट और सप्लाई असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी.
वैकेंसी विवरण –
यूपीएसएसएससी में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 76
सीनियर असिस्टेंट – 20 पद
लोअर असिस्टेंट – 11 पद
सप्लाई असिस्टेंट – 45 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
यूपीएसएसएससी के इन पदों के लिए केवल वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी परीक्षा पास कर ली है. जिनके पास पीईटी परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड होगा वे ही अप्लाई करने के पात्र हैं.
जहां तक आयु सीमा की बात है इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा सेलेक्शन –
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. प्री परीक्षा हो चुकी है और अब मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार एग्जाम 29 जून 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: