उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कमर्चारी चयन आयोग ने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2021 का नोटिस रिलीज कर दिया है. एक लंबे समय से कैंडिडेट्स इस परीक्षा के आधिकारिक नोटिस की प्रतीक्षा में थे. आठ हजार से ऊपर पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के हर छोटे-बड़े अपडेट का युवा बेसब्री से इंतजार करते हैं. अभी के लिए बड़ी जानकारी ये है कि यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2022 से शुरू होगी. जानते हैं नोटिस में दी दूसरी अहम जानकारियां.


जरूरी तारीखें –


यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 07 जनवरी 2022


यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 28 जनवरी 2022


यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तारीख – 04 फरवरी 2022


यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 28 जनवरी 2022


लेट फीस के साथ आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 04 फरवरी 2022


कुल पद –


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 8085 पद भरेगा. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने और नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in


ऐसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर Live Advertisement Section तलाशें.

  • यहां यूपी लेखपाल परीक्षा के विज्ञापन पर जाकर Download/view पर क्लिक करें.

  • एप्लीकेशन लिंक खुलने पर (जोकि कल यानी 7 जनवरी से उपलब्ध होगा), अपने लॉगिन डिटेल डालें.

  • जो पेज खुले उस पर अपना पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.

  • इतना करते ही एप्लीकेशन फॉर्म दिख जाएगा.

  • यहां से फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर निकाल लें.

  • रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट्स को 25 रुपए फीस देनी होगी.


पीईटी स्कोर दिखाना होगा –


इन पदों के लिए सेलेक्शन प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट के आधार पर होगा. आवेदन के समय कैंडिडेट्स को पीईटी स्कोर दिखाना होगा.


इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं और सेलेक्शन होने पर उन्हें प्रतिमाह 5200-20200 ग्रेड वेतन – 2000 के अनुसार वेतन मिलेगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस पढ़ें या यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Maulana Azad National Urdu University Recruitment 2022: मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी ने लखनऊ कैम्पस और मॉडल स्कूलों के लिए टीचिंग पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली के इस विभाग में निकली हैं भर्ती, 10 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए डिटेल