UP Lekhpal Recruitment 2021: यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2021 के आयोजन में क्यों हो रही है देरी, क्या ये है वजह? जानें
UPSSSC UP Lekhpal Bharti 2021: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा क्यों हो रही है यूपी लेखपाल परीक्षा 2021 के आयोजन में देरी. क्या है संभावित कारण? जानें.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कमर्चारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले लेखपाल के सात हजार से ऊपर पदों पर भर्ती का एलान किया था. इन पदों पर नियुक्ति यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2021 के माध्यम से होनी है. इस परीक्षा के विषय में समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं पर परीक्षा का आयोजन कब होगा इस बारे में कोई जानकारी प्रेषित नहीं की जा रही है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित होने का इंतजार कर रह हैं. जानते हैं क्या वजह है इस भर्ती परीक्षा के आयोजन में हो रही देरी की.
कहीं ये वजह तो नहीं?
इस परीक्षा के लेट होने के पीछे आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक कारण यूपी के चुनाव हो सकते हैं. दरअसल चुनावों के पहले लागू होने वाली आचार संहिता के कारण सरकार ऐसी किसी भी भर्ती की घोषणा नहीं कर सकती. घोषणा के लिए आयोग को आचार संहिता के खत्म होने का इंतजार करना होगा.
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जनवरी महीने से आचार संहिता लागू की जा सकती है. हालांकि वर्तमान माहौल को देखते हुए जब कोरोना फिर से पैर पसार रहा है, चुनाव ही टलने के आसार बताए जा रहे हैं. ऐसे में आगे क्या होगा इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
कुछ समय पहले सिलेबस हुआ था रिलीज -
यूपीएसएसएससी ने कुछ समय यूपी लेखपाल परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम को देने की तैयारी कर रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर इस बबात दिए नोटिस से इस संबंध में जानकारी भी पा सकते हैं और परीक्षा के सिलेबस से लेकर परीक्षा पैटर्न तक सब देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7882 पद भरे जाएंगे. कुछ समय में साफ होगा कि इस परीक्षा के लिए विज्ञापन कब जारी होगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें: