UPTET 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का शेड्यूल, परीक्षा तारीख से लेकर एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख तक, जानें सब कुछ
UPTET 2021 Dates Released: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का शेड्यूल घोषित, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े सभी अहम अपडेट्स.
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने अंततः इतने दिनों के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी हैं. बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफीशियल नोटिस जारी किया है और परीक्षा की आयोजन तारीख से लेकर अन्य जरूरी तारीखों तक के बारे में जानकारी दी है. नवंबर में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा कैंसिल की गई थी जिससे बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को समस्या का सामना करना पड़ा था. तब से लेकर अभी तक परीक्षा तारीखों को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही थी जिन पर अब विराम लग गया है.
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब इस साल की यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. यूपीबीईबी ने परीक्षा का संपूर्ण शेड्यूल जारी किया है. इसे देखने के लिए आपको यूपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – updeled.gov.in
जरूरी तारीखें –
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की आयोजन तारीख – 23 जनवरी 2022
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए नये एडमिट कार्ड इश्यू होने की तारीख – 12 जनवरी 2022
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने की तारीख – 27 जनवरी 2022
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तारीख – 01 फरवरी 2022
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर-की रिलीज होने की तारीख – 23 फरवरी 2022
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित होने की तारीख – 25 फरवरी 2022
ये रहेगी परीक्षा की टाइमिंग –
बोर्ड ने इस बाबत जारी नोटिस में ये भी कहा है कि परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह दस से साढ़े बारह बजे की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में ढ़ाई बजे से शाम पांच बजे तक की. इस साल की यूपीटीईटी परीक्षा में करीब 21 लाख कैंडिडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: