उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कुछ समय पहले कई पदों पर भर्ती का एलान किया था. इनमें से एक पद कर्मशाला कर्माचारी या वर्कशॉप स्टाफ का भी था. रेडियो वर्कशॉप स्टाफ पद के लिए आज यानी 27 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों के लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 120 पद भरे जाएंगे.
अप्लाई करने के लिए आपको यूपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - uppbpb.gov.in यहां इन पदों से संबंधित सभी जानकारियां भी विस्तार में पाई जा सकती हैं और अप्लाई भी किया जा सकता है.
दसवीं पास करें अप्लाई –
यूपी पुलिस के इन पदों के लिए दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. आईटीआई किए कैंडिडेट भी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए नीचे दिया नोटिस देख सकते हैं.
अंतिम तिथि –
बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन कुछ टेक्निकल समस्या आ जाने से तब ऐसा नहीं हो पाया. इसलिए आवेदन आज यानी 27 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2022 है.
सेलेक्शन प्रॉसेस –
यूपी पुलिस के रेडियो स्टाफ पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा. वे कैंडिडेट्स जो पहले चरण की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. ताजा अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: