UPPSC APO Prelims Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एपीओ प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (UPPSC APO Prelims Result 2022) जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में बैठे हों, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर नतीजे (UP Assistant Prosecution Officer Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (UP Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uppsc.up.nic.in बता दें कि आयोग (UP Sarkari Result 2022) ने चुने हुए कैंडिडेट्स की सूची नोटिस के साथ प्रकाशित की है. कैंडिडेट्स नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी ये सूची चेक कर सकते हैं.
इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन –
ये भी जान लें कि यूपीपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर प्री परीक्षा के नतीजों में ये साफ हुआ है कि कुल 1089 कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 69 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए कई चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इतने कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम –
यूपीपीएससी एपीओ परीक्षा में इस बार कुल 64,100 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से 33,313 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी. सेलेक्ट हुए कुल 1089 कैंडिडेट्स. प्री परीक्षा पास करने के बाद अब मुख्य परीक्षा की बारी है.
ऐसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर इंफॉर्मेशन बुलेटिन सेक्शन में एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – List Of Candidates Qualifies For Assistant Prosecution Officer (Mains) Exam – 2022. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप नोटिस के साथ ही सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की सूची भी देख सकेंगे.
- लिस्ट में से अपना रोल नंबर तलाशें और चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल लें.
नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI