UP Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल मुख्य परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां से करें चेक और इस तारीख के पहले करें आपत्ति
UPSSSC Lekhpal Exam Answer Key: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड.
UPSSSC Lekhpal Mains Exam 2022 Answer Key Released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी राज्यसेवा लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 (UP Rajyaseva Lekhpal Main Exam 2022) की आंसर-की (UP Lekhpal Main Exam Answer Key) जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Recruitment Exam 2022) में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in
इस तारीख के पहले करें आपत्ति –
बता दें कि यूपी लेखपाल मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 के दिन किया गया था, जिसकी आंसर-की अब जारी हुई है. इन आंसर-कीज पर ऑब्जेक्शन करने के लिए अंतिम तारीख 07 अगस्त 2022 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में आपत्ति कर दें.
इतने कैंडिडेट्स ने दी है परीक्षा –
ये भी जान लें कि आवेदन करने वाले 13,90,305 कैंडिडेट्स में से कुल 2,47,667 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य पाए गए थे. यूपी बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, लखनऊ में राज्यसेवा लेखपाल के 8085 पदों पर नियुक्ति के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
- यहां Important Announcement सेक्शन के अंतर्गत लेखपाल आंसर-की नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नबंर डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा की आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और आपत्ति करनी है तो अंतिम तिथि के पहले कर दें.
यहां देखें नोटिस. इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें आंसर-की.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI