UPPSC Combined State Agriculture Services Mains Result Declared: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC Exams 2020) ने यूपी संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के नतीजे (UPPSC Combined State Agriculture Services Mains Result Declared) घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की यूपीपीएससी की इस परीक्षा (UP Sarkari Naukri) में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UP Sarkari Result) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in नीचे दिए गए लिंक से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. बता दें कि इस बार की परीक्षा (UP Government Job) में 458 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है.


इतनी सीटें रह गईं खाली –


यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विसेस मुख्य परीक्षा के नतीजे (UPPSC Combined State Agriculture Services Mains Result 2020 Declared) घोषित हो गए हैं लेकिन कुछ सीटें अभी भी खाली रह गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये परीक्षा 26 से 28 नवंबर 2021 के मध्य आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 1393 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इनमें से 458 का चयन हुआ है और 103 सीटें अभी भी खाली रह गई हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा ‘LIST OF SELECTED CANDIDATES IN ADVT. NO. A-4/E-1/2020 COMBINED STATE AGRICULTURE SERVICES EXAM 2020’. इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही यूपीपीएससी राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


PSSSB Bharti 2022: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, रखते हैं ये योग्यता तो इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update क्या है, किस तारीख तक जारी हो सकता है पर‍िणाम? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI