UP Politics: यूपी (UP) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) को लगातार झटका लग रहा है. मऊ में शुक्रवार को एक बार फिर से पार्टी के बड़े पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष सहित 100 कार्यकर्ताओं ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी छोड़ दी है. शुक्रवार को मऊ (Mau) के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर (Ramjeet Rajbhar) ने लगभग 100 कार्यकर्ताओं के साथ अपना इस्तीफा दे दिया. महेंद्र राजभर "कट्टपा" के गैरमौजूदगी में उनके समर्थन में पदाधिकारियों ने आपात बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया.


बताया जा रहा है कि घोसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से कार्यकर्ता और बड़े पदाधिकारी भारी संख्या में पार्टी छोड़ सकते हैं. गौरतलब है कि सपा-सुभासपा का गठबंधन टूटने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर की पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. पहले सुभासपा के नेता शशि प्रकाश सिंह ने पार्टी छोड़ी थी. इसके बाद शुरू हुई बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लगातार नेता के साथ-साथ कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- UP News: दुबई की तर्ज पर लखनऊ में बनेगा परफ्यूम पार्क, जुरासिक और मोशन पार्क पर भी LDA ने लगाई मुहर


'सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचते हैं ओम प्रकाश राजभर'


कुछ दिन पहले ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर बाहुबली मुख्तार अंसारी को संरक्षण देने और पार्टी का उपयोग सिर्फ धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने 12 बड़े नेताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अभी सुभासपा इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि एक साथ 45 पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दिया था. सभी ने आरोप लगाया था कि ओम प्रकाश राजभर केवल अपने परिवार के लिए सोचते हैं. उन्होंने बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों से बार-बार समझौता कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. त्यागपत्र देने के बाद नेताओं ने आरोप लगाया कि ओम प्रकाश राजभर ऊल-जलूल शब्दों का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को समाज में जोखिम में डाल दिए हैं और खुद वाई श्रेणी सुरक्षा लेकर घूम रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'