अलीगढ़: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि, बहुजन समाज पार्टी कुछ भी कर ले अब उसकी नींव हिल चुकी है. क्योंकि तीन बार जब हमारा उनको सहयोग रहा हम खुद उस समय विधायक थे. हमने वोट दिया, अपना मत दिया तब उनको मुख्यमंत्री बनाया था. मायावती जी को उस समय तो हमारा और हमारी पार्टी का दबाव रहता था तो उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति और जो भी गरीब पिछड़े लोग हैं उनके कल्याण के लिए कार्य किया लेकिन जैसे ही 2007 में उनकी खुद की सरकार आई तो उन्होंने उस सरकार में कोई ऐसा काम नहीं करके दिखाया जो कि गरीब लोगों को इस प्रदेश के लोगों को कोई लाभ मिल सके.
ब्राह्मण सब जानता है
बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करने पर एससी एसटी आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रामबाबू हरित ने कहा कि, ब्राह्मण तो इनके साथ जुड़ी नहीं सकते, ब्राह्मण तो हमारे साथ रहेंगे. क्योंकि यह समाज बुद्धिजीवी है, यह जानता है कि देश का भला कौन कर सकता है. आज हमारे विश्व स्तर के नेता हैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जिस प्रकार से उन्होंने भारत में ही नहीं पूरे दुनिया में भारत की स्थापना, भारत का सशक्तिकरण दिखाया है और हमारे योगी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं, इससे पढ़ा-लिखा समाज सब कुछ समझता है कि भला इसी से हो सकता है.
मायावती पर निशाना
हम ही लोग ऐसे हैं जो देश के बारे में सोचते हैं. देश हमारे लिए पहले ,है हमारी सत्ता हमारे लिए एक साधन है. अब मायावती कुछ भी कर लें, काम सिर्फ इतना है कि उनके पास जो पैसा है, जो उल्टा सीधा उन्होंने कमाया है, वह कैसे बचा रहे इसके लिए हाथ पैर फेंकती रहती हैं.
एससी एसटी आयोग के चेयरमैन डॉक्टर रामबाबू हरित ने कहा कि, मायावती उसी गुब्बारे की तरह है जिस तरह से गुब्बारे की हवा निकल जाती है
ये भी पढ़ें.
मेरठ में नमाज पढ़ रहे लोगों पर गिरी मस्जिद की दीवार, दो की मौत, 8 घायल