UP Scholarship Scheme: धर्म, जाति का बंधन नहीं, अगर आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो पढ़ाई के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, 57 लाख बांटे जाते हैं
UP Scholarship scheme: उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. जिससे उनको आर्थिक मदद मिल सके.

UP Scholarship 2021: देश में कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे सभी छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. जिससे कि उनको आर्थिक मदद मिल सके. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी यूपी स्कॉलरशिप स्कीम का संचालन किया जाता है. इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जाती है.
प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर एवं 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बांटी जाती है. उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रतिवर्ष लगभग 57 लाख स्कॉलरशिप छात्रों को वितरित करता है. इस वर्ष उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 लाख 43 हजार 929 स्कॉलरशिप छात्रों को वितरित की गई. इस बात की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आईएएस, पीसीएस आदि की तैयारी करने के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ लांच की गई है. इस योजना के अंतर्गत सभी जरूरतमंद गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृति के प्रकार
माइनॉरिटी वेलफेयर-
यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से माइनॉरिटी के अंतर्गत आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. यह छात्रवृत्ति मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन धर्म के छात्रों को प्रदान की जाती है
बैकवर्ड क्लास वेलफेयर-
पिछड़े वर्ग में आने वाले छात्रों को भी यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. वह सभी छात्र जो पिछड़े वर्ग के हैं एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.
एससी/एसटी-
यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. वह सभी छात्र जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से है एवं पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
जनरल-
प्रदेश के जनरल कैटेगरी के छात्रों द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. छात्रों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक लेवल पर इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति की प्राप्ति की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
PMAY Scheme: सीएम योगी ने 1400 लोगों को दिया अपना घर, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

