UP Scholarship 2021: उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
UP Scholarship 2021 Last Date Extended: उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. यहां जानें अब किस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन.
उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूपी स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है. जो कैंडिडेट्स किसी वजह से पहले इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे अब ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – scholarship.gov.in
यहां स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से लेकर सभी नियमों तक के बारे में विस्तार से उल्लेख किया गया है. यहां से आप सारी जानकारियां प्राप्त कर लें और नियमानुसार आवेदन कर दें. अब उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए 17 जनवरी 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं.
तीसरी बार बढ़ी है तारीख –
आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई है. इस बारे में बात करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यति ने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ना कर पाने वाले छात्र छात्राएं 17 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. इसकी हार्डकॉपी भी कैंडिडेट्स को अपने स्कूल में जमा करनी होगी.
इस तारीख तक आगे बढ़ेंगे आवेदन -
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कैंडिडेट को अपने सारे डाक्यूमेंट्स आवेदन सहित अपने शिक्षण संस्थानों में जमा करने होंगे. ये शिक्षण संस्थान ऑनलाइन आवेदन से हार्ड कॉपी को मैच करेंगे. इन कॉपीज को मैच करने के बाद 24 जनवरी 2022 तक इन एप्लीकेशंस आगे बढ़ा दिया जाएगा.
अन्य महत्वपूर्ण तारीखें –
शिक्षण संस्थानों द्वारा फॉर्म आगे बढ़ाने के बाद 10 फरवरी 2022 तक पीएफएमएस से स्टूडेंट्स के डेटा को वैरीफाई होने के बाद इसी महीने आवेदनों में सुधार भी कराया जाएगा. 10 मार्च तक करेक्टेड डेटा को फाइनलाइज कर दिया जाएगा. इसके बाद तीसरे या अंतिम चरण में 25 मार्च तक स्टूडेंट्स के खाते में पैसा आ जाएगा.
ध्यान रहे ये तारीखें संभावित हैं जिनके बारे में आधिकारिक नोटिस अभी रिलीज होना बाकी है. इसलिए इनमें बदलाव संभव है. बेहतर होगा ताजा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: