उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति (Scholarship) का आज आखिरी दिन है. प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में क्लास-11, क्लास-12, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, नर्सिंग आदि व्यासायिक पाठ्यक्रमों में छात्रवृति व फीस की भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृति देने की समयसीमा भी बढ़ाई गई है. पहले यह समय सीमा 21 अक्टूबर तक थी जिसे बढ़ाकर आज 25 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.


छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा किए गये ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों को जैसे हाईस्कूल, बारहवीं के रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र के क्रमांक और आवेदन के क्रमांक को सुधार करने और उसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा छात्रवृति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्शन में प्रदर्शित करने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूरे करने और फाइनल प्रिंट आउट निकालने से तीन कार्य दिनों का समय तय किया गया था. जिसे कम कर अब दो कार्य दिवस कर दाय गया है.   


यूपी सरकार छात्रों को देगी टैबलेट और लैपटॉप


शनिवार को सुल्तानपुर में आयोजित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के दौरान हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के अंत से प्रदेश के युवाओं के बीच फ्री टैबलेट और लैपटॉप देने का एलान किया है. सीएम ने सुल्तानपुर में हुए इस कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए हमारी सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह से टैबलेट और लैपटॉप देना शुरू कर देगी. सीएम योगी का यह एलान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के स्मार्टफोन और स्कूटी देने के बाद आया है.


यह भी पढ़ें:


खाद की कमी को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, पिता मुलायम ने लिखी केंद्र को चिट्ठी


भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यंमत्री