UP School Timing: दिल्ली समेत पूरे नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार से ही घना कोहरा छाया हुआ है और तापमान में गिरावट दर्ज होने की वजह से ठंड बढ़ी है. सुबह घना कोहरा देखने को मिला जिसके चलते वाहनों की रफ्तार पर पूरी तरीके से लगाम लग गई. दूसरी ओर बढ़ती हुई ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गई है तो कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. 


हापुड में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आदेश जारी कर 28 और 29 दिसंबर को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को बंद करने के लिए कहा गया है. हालांकि इस दौरान स्कूलों में प्रधानाचार्य, शिक्षक और स्कूल को कर्मचारियों को स्कूल आने के लिए कहा गया है. अगर 10वीं और 12वीं में परीक्षा चल रही है तभी इन कक्षाओं के स्कूल खुले रहेंगे. 


इन जिलों में भी जारी हुए आदेश
मथुरा में भी जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्दी और कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश दिए हैं. कक्षा 1 से लेकर 8वीं क्लास के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सभी विद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया गया है. 



गाजियाबाद डीएम ने भी जिले में आदेश जारी कर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के लिए कहा है. ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकेंगे. डीएम का ये आदेश जिले के हर स्कूल के लिए जारी किया गया है. आदेश कड़ाई से पालन के लिए के लिए भी कहा गया है. 


अलीगढ़ में स्कूल बंद
अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने आदेश दिया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्डों के सीबीएसई, आईसीएसई और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेंगे. 



आगरा डीएम के ओर से जारी आदेश में जनपद में पड़ रही ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी स्कूलों में गुरुवार को अवकाश घोषित गया है. 


बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश ने अगले तीन-चार दिनों तक सुबह और शाम को घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने मिल सकता है जिसके वजह से 31 दिसंबर और नए साल पर पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों बारिश होने का अनुमान जताया गया है.