UP School Closed: ठंड का असर, लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल बंद, गोरखपुर सहित इन जिलों में बदली टाइमिंग
UP News: गोरखपुर के जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देशानुसार ठंड के कारण गोरखपुर के इंटर तक की सभी शैक्षणिक संस्थाएं दिनांक 7 जनवरी तक बंद रहेंगी.
UP School Closed: यूपी में बदलते मौसम के बीच लखनऊ में इंटर तक के सभी स्कूल-कॉलेज 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. मौसम विभाग की चेतावनी के चलते डीएम ने यह आदेश दिया है. सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश है. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों पर भी आदेश लागू होगा. वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेज आगामी 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा.
गोरखपुर में 7 जनवरी तक बंद रहेंगी सभी शैक्षणिक संस्थाएं
गोरखपुर के जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देशानुसार ठंड के कारण गोरखपुर के इंटर तक की सभी शैक्षणिक संस्थाएं दिनांक 7 जनवरी तक बंद रहेंगी. वहीं, मुज़फ्फरनगर में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए DIOS गजेंद्र सिंह ने कक्षा एक से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 7 तारिक का अवकाश घोषित किया. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षा का समय 10 से 3 बजे तक स्कूल खुलेंगे.
कासगंज में भी 5 जनवरी तक स्कूल बंद
जिलाधिकारी कासगंज के निर्देश पर भयंकर शीत लहर को देखते हुए कासगंज में 3 जनवरी से 5 जनवरी 2023 तक समस्त प्रकार के माध्यमिक विद्यालय बंद रखने के निर्देश है. समस्त प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड, सीबीएसई आईसीएसई को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.
वाराणसी में भी आदेश जारी
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेज आगामी 5 जनवरी तक बंद रहेगे. यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा.
कानपुर जिलाधिकारी ने भी जारी किया आदेश
कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर नेवर्तमान में पड़ रही अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर स्थित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त बोर्ड के विद्यालयों (सरकारी /गैर सरकारी प्राइवेट) में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के दिनांक 3 -01-2023 से 7 -01-2023 तक अवकाश घोषित किया है.