UP School Timing Change: नए साल की शुरुआत के साथ उत्तर पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर की स्थिति लौट आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अनुमान जताया है. वहीं विभाग ने नोएडा समेत आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में ठंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. 


बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, जौनपुर, आगरा, जौनपुर, इटावा, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, कासगंज, इटावा और गोरखपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.


इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
गोरखपुर- गोरखपुर में डीएम ने निर्देश जारी कर ठंड के कारण जिले में इंटर तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. 


लखनऊ- लखनऊ डीएम ने चार से सात जनवरी तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने की निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के चलते डीएम लखनऊ ने आदेश जारी किया है. ये आदेश सभी बोर्ड के सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों पर लागू होगा. 


कासगंज- कासगंज में भी जिलाधिकारी ने 5 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की निर्देश दिए हैं. यहां माध्यमिक विद्यालय स्तर तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. 


वाराणसी- वाराणसी डीएम के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज आगामी पांच जनवरी तक बंद रहेगे. यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा.


कानपुर- कानपुर डीएम ने पड़ रही अत्यधिक ठंड, शीतलहर और कोहरे के कारण जिले के कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों (सरकारी /गैर सरकारी प्राइवेट) में तीन जनवरी से सात जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. 


आगरा- आगरा में जारी निर्देश के अनुसार में नर्सरी से आठवीं तक स्कूल तीन जनवरी को बंद रहेगा. 


जौनपुर- जिले में कक्षा एक से आठ के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद कई दिए गए हैं. ये निर्देश बीएसए गोरखनाथ पटेल ने जारी किया है. 


लखीमपुर खीरी- जिलाधिकारी ने कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों को चार जनवरी तक की बंद रखने का निर्देश दिया है. 


मुफ्फरनगर- जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए DIOS गजेंद्र सिंह ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जबकि कक्षा नौ से 12 तक की कक्षा  का समय 10 से तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे.


इटावा- जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल को पांच जनवरी तक के लिए बंद किया है. 


मैनपुरी- यहां जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है, "शीत लहर को देखते हुए मैनपुरी के सभी विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के लिए तीन जनवरी से तक जनवरी तक बंद रहेंगे."


अंबेडकरनगर- जिले में शीतलहर और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालयों को चार जनवरी तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. 


Bharat Jodo Yatra: यूपी में क्या होगा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट मैप? यहां पढ़ें डिटेल