UP School Closed: उत्तर प्रदेश के पड़ रही कड़ाके ठंड के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. सुबह-शाम पड़ रहे घने कोहरे के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया. गोरखपुर प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है.
मुजफ्फरनगर में भी जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 4 जनवरी और 5 जनवरी को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की छुट्टी के आदेश दिए हैं. कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूली छात्र वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल सुबह 10 बजे से 2:00 तक खुलेंगे. आदेश में कहा गया कि माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.
बिजनौर में भी 6 जनवरी तक स्कूल बंद
वहीं, बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए बताया है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. बिजनौर डीएम की तरफ से यह सूचना आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है. जिलाधिकारी बिजनौर की तरफ से आई सूचना के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. सभी स्कूल संचालक आदेश की कड़ाई से अनुपालन करेंगे.
गौतम बुद्ध नगर में स्कूलों की छुट्टी
इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी ठंड के मद्देनजर छह जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के चलते समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के लिए छह जनवरी तक अवकाश करने का आदेश दिया गया है. आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ में स्कूल ड्रेस की बाध्यता खत्म
इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में ठंड के मद्देनजर कक्षा 9 से 12 तक (जहां अभी अवकाश घोषित नहीं हुआ) उन कक्षाओं के लिए स्कूल ड्रेस की बाध्यता खत्म कर दी गई है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया कि स्कूलों में छात्र वहीं कपड़ा पहनकर जाएं जो उन्हें ठंड से बचाए.
प्रयागराज में अब 12वीं कक्षा की भी छुट्टी
ये भी पढ़ें-
Jaunpur News: 19 साल पुराने विस्फोट मामले में आया अदालत का फैसला, श्रमजीवी ट्रेन में हुआ था धमाका