UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के चलते जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कालेज और पब्लिक स्कूलों में कक्षा आठवीं तक बच्चों का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. वहीं नोएडा-एनसीआर में ग्राफ 4 लागू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को नर्सरी से कक्षा 5 तक और कक्षा 6 से 9 के साथ 11वीं की भी क्लास हाइब्रिड मोड पर संचालित करने का निर्देश जारी किया है, ये निर्देश अगले निर्देश तक लागू रहेगा.
इसके साथ ही मेरठ में भीषण सर्दी और कोहरे के चलते 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी हुई है. डीएम दीपक मीणा ने 8वीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं बागपत में सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया.
वहीं मुजफ्फरनगर में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने 1 से 8 कक्षा तक 18 तारीख तक का अवकाश घोषित किया है. हापुड़ में भीषण सर्दी और कोहरे के चलते 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी, नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों का तीन दिन तक अवकाश रहेगा.
शामली में लगातार बढ़ रही सर्दी ओर मौसम में बदलाव के चलते कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक जिला विद्यालय निरिक्षक जेएस शाक्य ने अवकाश घोषित किया गया है. फिरोजाबाद में शीत लहर के चलते परिषदीय विद्यालयों की समय सारणी बदली गई है. कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक संचालित होंगे. जनपद में कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है.
स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भेजे निर्देशों में साफ कहा गया है कि जनपद में कोहरे, शीतलहर व ठंड के प्रकोप को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.
बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा? लव टिप्स पर दिया ये बयान