UP School News: भारी बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट, यूपी के इन जिलों के स्कूलों में 10 जुलाई को रहेगी छुट्टी
UP School: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों भारी बारिश हो रही है. इसको देखते हुए कई जिलों के सभी बोर्डों के स्कूलों में स्थानीय प्रशासन ने अवकाश देने के लिए आदेश जारी किया है. जानें-
UP School Holiday News: पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद लगातार कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बुलंदशहर डीएम ने भारी बारिश के दृष्टिगत 10 जुलाई को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
गौतम बुद्ध नगर जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए, 10 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के लिए जिलाधिकारी ने लिखित में आदेश जारी किया है. मौसम विभाग ने गौतम बुद्ध नगर में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जनपद में 10 जुलाई को सभी बोर्डों के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूल में छुट्टी करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने दिया.
बागपत में 10 और 11 जुलाई में रहेगी छुट्टी
भारी बारिश को देखते हुए बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने 10 और 11 जुलाई को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. बीते दिनों से बागपत में हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर खड़ी फसलें जलमग्न हो गई. शनिवार (8 जुलाई को) सुबह से ही हो रही बारिश जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है.
रविवार को यूपी के 68 जिलों में दर्ज की गई बारिश
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है. रविवार (9 जुलाई ) को अत्यधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 75 जिलों में 68 जिलों में बारिश दर्ज की गई. विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया रविवार को ही पूरे प्रदेश औसतन 13.6 मिमी रिकॉर्ड बारिश हुई है, ये सामान्य 56 फीसदी अधिक है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यूपी के पूर्वी और मध्य हिस्से मुकाबले अधिक बारिश हुई है.
जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान सहारनपुर जिले के नकुड़ में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, इसके अलावा बरेली के बहेड़ी में 13 सेंटीमीटर, संभल, बेहट (सहारनपुर), मुरादाबाद और सहारनपुर में आठ-आठ, बागपत के बड़ौत, फिरोजाबाद के जसराना में साथ-साथ मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली के नवाबगंज और मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में छह-छह सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई.
ये भी पढ़ें: UP News: टमाटर की लूट रोकने के लिए दुकानदार ने रखे बाउंसर, अखिलेश यादव बोले- 'बीजेपी Z PLUS सुरक्षा दे'