UP School Closed: उत्तर प्रदेश में शीतलहर के चलते कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी के सितम को देखते हुए फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.  फिरोजाबाद के बी एस ए आशीष कुमार पांडे के मुताबिक बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. 


आशीष कुमार पांडे के मुताबिक शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 10 जनवरी तक थे लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, अवकाश 31 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक किए गए हैं.


गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश और शरद तेज हवाओं के चलते फिरोजाबाद के तापमान में अचानक तेजी से गिरावट आई है. रविवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाए रहे सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहे और सूर्य के दर्शन नहीं हुई जिसके चलते सर्दी में हुई बढ़ोतरी के कारण सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. 


यूपी में एकाएक कैसे आ गई मंदिर-मस्जिद मामलों की 'बाढ़'? सियासी एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, इन दावों ने चौंकाया


छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पहुंचे
शुक्रवार 27 दिसंबर की रात से रुक रुक के हो रही बारिश और शीत लहर के बाद भी सरकारी और गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय लगातार खुले हुए थे . जिससे छात्र-छात्राओं को इस कड़ाके की ठंड में भी विद्यालय जाना पड़ रहा था सोमवार 30 दिसंबर को भी भयंकर ठंड के बीच छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पहुंचे. 


आदेश जारी के होने के बाद 31 दिसंबर से उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी गैर सरकारी एवं अर्ध सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई ) एवं Icse बोर्ड के विद्यालयों पर भी यह आदेश प्रभावी रहेगा. 


इससे पहले मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान हुआ था. बता दें IMD ने भी यूपी के कुछ जिलों में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं. कुछ जिलों में घना कोहरा भी हो सकता है. (रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)