UP School Holiday List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में साल 2025 में होने वाली छुट्टियां का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जिसमें सरकारी अवकाश में एक दिन की बढ़ोतरी हो गई है. इस साल सरकार की ओर से एक और नई छुट्टी को कैलेंडर में शामिल किया गया है. जिसके चलते नए साल में यूपी के स्कूलों को अब 119 दिन का अवकाश मिलेगा. परिषद की ओर से जारी कैलेंडर में बुद्ध पूर्णिमा की भी छु्ट्टी को शामिल किया गया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव की ओर से नए साल में स्कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसके तहत 21 मई से 31 जून तक गर्मियां की छुट्टियां रहेंगी. ग्रीष्मकालीन अवकाश से लेकर सालभर में रविवार की छुट्टियां मिलाकर इस बार कुल 119 दिन की छुट्टियां रहेंगीं. इनमें एक बुद्ध पूर्णिमा का दिन भी शामिल है. 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा. जबकि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 24 फरवरी से शुरू हो रही है ये परीक्षाओं 12 कार्यदिवस पर होंगी.
माध्यमिक स्कूलों में एक दिन की छुट्टी बढ़ी
पिछले साल उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 118 दिन का अवकाश था. इस बार बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी मिलने से एक दिन की एक्स्ट्रा छु्ट्टी हो गई है. इस तरह इस साल 234 दिन तक स्कूल खुलेंगे. इस कैलेंडर में पिछली बार की तरह महिलाओं शिक्षिकाओं को करवा चौथ का अवकाश दिया गया है वहीं क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत के लिए भी महिला शिक्षिकाओं को एप्लीकेशन के आधार पर अवकाश मिलेगा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में स्कूल प्रिंसिपल तीन दिनों का विवेकाधीन अवकाश घोषित कर सकेंगे. राष्ट्रीय पर्व पर स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी. इस अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महापुरुषों के साथ स्वाधीनता आंदोलन, क्रांतिकारियों और प्रसिद्ध समाज सुधारकों के जन्म दिवस पर स्कूल में कम से कम एक घंटे की गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
यूपी में अध्यक्ष के लिए BJP का नया प्रयोग? रेस में ये बड़े नाम, लिस्ट में कई पूर्व सांसद