UP School Holiday News: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. हमीरपुर में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते जिला अधिकारी ने दो दिनों के अवकाश का एलान किया है. इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक के सारे स्कूल दो दिनों तक बंद रहेंगे. समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए जिला अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं.
हमीरपुर के जिला अधिकारी राहुल पांडे ने कहा कि विद्यालय का स्टाफ समय से विद्यालय पहुंचकर विभागीय कार्य संपादित करेगा. इसके अलावा गाजियाबाद में भी कोहरे और ठंड के चलते स्कूलों की दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई. कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे.
गाजियाबाद और मेरठ में स्कूल रहेंगे बंद
गाजियाबाद जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. मेरठ में कोहरे के चलते दो दिन स्कूलों की छुट्टी की गई है. इस दौरान नर्सरी से क्लास 8 तक स्कूल बंद रहेंगे. डीएम मेरठ दीपक मीणा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. शामली में भी सर्दी के चलते क्लास एक से 8वीं तक की 2 दिनों की छुट्टी घोषित की गई है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर बीएसए ने छुट्टी की घोषणा की है.
गौतमबुद्ध नगर में भी स्कूलों की छुट्टी
इससे पहले आज गौतमबुद्ध नगर जिले में भी घने कोहरे और सर्दी की वजह से जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी का एलान किया था. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने घने कोहरे और भीषण सर्दी के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिले में संचालित सभी विद्यालयों को 29 और 30 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है.
उन्होंने बताया कि ये आदेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (आईसीएसई) और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय और शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा. उक्त विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक और कर्मचारी पूर्व की तरह यथावत कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें-