UP School Reopen: यूपी में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल और डिग्री कॉलेज सात फरवरी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुलेंगे. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि सभी डिग्री कॉलेजों के साथ कक्षा 9 और उससे ऊपर के शैक्षणिक संस्थान 7 फरवरी, 2022 से अगले आदेश तक प्रदेश में फिर से शुरू किए जाएंगे. सरकार ने कोरोना केस में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान के बाद शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने ये बात कही. सीएम योगी ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रण में है. स्कूल और कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
शनिवार को मिले कोरोना के 3,555 नए केस
गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को स्कूलों को दोबारा खोलने की सलाह दी थी. यूपी में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कोरोना बढ़ने मामलों को देखते हुए के साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था, जो बढ़ते-बढ़ते 6 फरवरी तक पहुंच गया. शनिवार को यूपी में कोरोना के 3,555 नए मरीज मिले. वहीं 7401 रोगी स्वस्थ हुए. इस दौरान संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुई और अब तक कुल 23,303 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-