UP School Timing Change: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर (Cold Day) का सितम जारी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 और 13 जनवरी को पश्चिमी यूपी (West UP) समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार बारिश से ठंड और बढ़ने की संभावना है. विभाग ने गुरुवार को यूपी के 24 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इस बीच लखनऊ डीएम (Lucknow DM) ने स्कूलों को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की है.
लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है. लखनऊ में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए ये निर्देश स्कूलों के लिए जारी हुए हैं. डीएम के निर्देश में कहा गया है कि कक्षा नौ से 12 तक जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं है, वहां 14 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई होगी. अगर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है तो इन स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी. जबकि कक्षा 10 और कक्षा 12 में जहां प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम है वहां छात्र छात्राओं को बुलाया जाएगा.
स्कूलों आने वालों के लिए निर्देश
लखनऊ डीएम के निर्देश में कहा गया है, "प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों में छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाने के लिए क्लास रूम में हीटर की व्यवस्था करनी होगी. साथ ही बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. बच्चे सर्दी से बचने के लिए अपने हिसाब से गर्म कपड़े पहन सकते हैं. इसके अलावा बच्चों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा. "
दूसरी ओर गाजियाबाद में भी बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है. 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है, जो पहले 14 जनवरी तक थी. ये छुट्टी कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में रहेगी. इस संबंध में गाजियाबाद डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग के ओर से आदेश जारी किया गया है.