UP School Timing Change: भारत के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम इलाके में रविवार को शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी रहा. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि कई राज्यों में रविवार को शीतलहर चलने से सर्दी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. वहीं यूपी के कई हिस्सों में सोमवार को शीतलहर से राहत मिलने के साथ ही ठंड में भी कमी आने की संभावना जताई है. शीतलहर के वजह से लखनऊ (Lucknow), वाराणसी (Varanasi), गोरखपुर (Gorakhpur), मेरठ (Merrut) और कासगंज में स्कूल खुलने का समय बदल दिया गया है. इसके अलावा सोमवार से शुरू हो रही प्री बोर्ड परीक्षा (UP Pre Board Exam) के लिए सख्त गाइडलाइन जारी हुई है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं. लखनऊ जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार आठवीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से तीन बजे तक चलेंगे. इसके अलावा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलेंगे. वाराणसी में सभी स्कूल सुबह दस बजे से दो बजे तक खुलेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा दिए जारी किए गए हैं. वहीं गोरखपुर में एलकेजी से 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज 17 जनवरी तक बंद रहेंगे.
गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया है कि ठंड के मद्देनजर ने एलकेजी से लेकर 12वीं तक के विद्यालय में 16 और 17 जनवरी को शैक्षिक कार्य बंद रहेंगे. जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाएं निर्धारित हैं, वह विद्यालय दस बजे से दो बजे तक प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षा करा सकते हैं. मेरठ में शीतलहर के चलते 17 जनवरी तक कक्षा आठ तक के स्कूलों में छुट्टी रहेगी. जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल दस बजे से तीन बजे तक खुलेंगे.
Watch: नेपाल विमान हादसे का खौफनाफ वीडियो, प्लेन में लगते दिखी आग, फेसबुक लाइव से सामने आई बात
प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम परीक्षा के लिए निर्देश
कासगंज में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा आठ तक के विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 और 17 जनवरी का अवकाश घोषित किया है.
दूसरी ओर लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश देते हुए कहा, "प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों में छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाने के लिए क्लास रूम में हीटर की व्यवस्था करनी होगी. साथ ही बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. बच्चे सर्दी से बचने के लिए अपने हिसाब से गर्म कपड़े पहन सकते हैं. इसके अलावा बच्चों को खुले में नहीं बैठाया जाएगा."