UP: स्कूल खुलने से पहले ही फीस के लिए दबाव बना रहे स्कूल, पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन
अभिभावक कमिश्नरी कार्यालय पहुंचे और गुहार लगाई कि पहले ही वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, वो फीस कहां से जमा करें.
![UP: स्कूल खुलने से पहले ही फीस के लिए दबाव बना रहे स्कूल, पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन UP: Schools are pressing for fees even before school opens, parents protest ANN UP: स्कूल खुलने से पहले ही फीस के लिए दबाव बना रहे स्कूल, पैरेंट्स ने किया प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/15210622/Parents.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ: मेरठ में स्कूल अभी खुले नहीं कि स्कूलों ने अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसी बात को लेकर आज अभिभावकों ने कमिश्नरी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कोरोना कॉल की फीस ना लेने की गुहार लगाई.
मेरठ के कमिश्नर कार्यालय में अभिभावक इस बात को लेकर के प्रदर्शन कर रहे हैं कि कोरोना काल में लोगों की नौकरियां जा रही हैं. ऐसे में वह खुद आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लेकिन शिक्षा के नाम पर कारोबार कर रहे लोग अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं कि वह फीस जमा करें नहीं तो उनके बच्चों का नाम काट दिया जाएगा. इसी बात को लेकर के कई अभिभावक कमिश्नरी कार्यालय पहुंचे और गुहार लगाई कि पहले ही वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, वो फीस कहां से जमा करें.
स्कूल पूरी तरह से अब पैसा कमाने पर उतर आए- पैरेंट्स
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल पूरी तरह से अब पैसा कमाने पर उतर आए हैं. उन्होंने बताया कि एक एक बच्चे से 50-50 हजार रुपए से ज्यादा सालाना फीस वसूली जा रही है. जबकि स्कूल का खर्च बहुत कम है ऐसे में शिक्षा के नाम पर लोग मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. जिसको लेकर सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि गरीब और मजदूरों के भी बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकें.
यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश: 19 अक्टूबर से राज्य में खुलेंगे स्कूल, छात्रों के मुुताबिक सरकार का सही फैसला नहीं
उत्तर प्रदेश: मेरठ में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)