UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो गई है. राजधानी लखनऊ में भीषण शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार राजधानी लखनऊ में 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा. वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला गया है, अब सुबह 10 बजे से 3 बजे कक्षाएं चलेंगी. इसके साथ ही स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म हुई है.
इसके अलावा बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह की तरफ से स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है. डीएम के आदेश पर बुलंदशहर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ी हैं. बुलंदशहर में कक्षा 1 से 8 तक की 10 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाई गई हैं. वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं अग्रिम आदेश तक सुबह 10:00 बजे से 03:00 बजे तक संचालित की जाएंगी.
शीतलहर और कोहरे के चलते प्रयागराज में 10 जनवरी तक स्कूल हुए बंद
प्रयागराज में भी ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते 10 जनवरी तक जिले के आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहने का आदेश जारी हुआ है. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और परिषदीय समेत सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे. बीएसए ने आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया है, इससे पहले बीएसए ने 1 जनवरी को 6 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था.
गोरखपुर में 10 जनवरी तक बंद हुए स्कूल
गोरखपुर में भी भीषण शीतलहर और ठंड को देखते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल-कॉलेजों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.