UP School Closed: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से हो रही बारिश और कड़ाके की सर्दी के बीच जिलाधिकारी के आदेश पर सहारनपुर में कक्षा एक से 8वीं तक सभी स्कूलों में आज शनिवार (28 दिसंबर) को छुट्टी की घोषणा की गई है. बढ़ती ठंड और सर्दी में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. आदेश में जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं सभी बोर्ड्स के स्कूल आज बंद रहेंगे.
सहारनपुर में डीएम मनीष बंसल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर आज प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का अवकाश घोषित किया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सहारनपुर में हो रही बारिश और अत्यधिक ठंड होने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए मानवीय आधार पर जनपद के प्राइमरी स्तर एवं जूनियर स्तर के सभी परिषदीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्डों के माध्यम से संचालित स्कूलों में आज 28 दिसंबर का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है.
इन जिलों में भी आज बंद रहेंगे स्कूल
डीएम ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा अवकाश के पश्चात स्कूल खुलने पर यथावत संपन्न कराई जाएगी. इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. सहारनपुर के साथ ही मुजफ्फरनगर में भी डीएम के आदेश पर कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. मेरठ में भी आज बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश के चलते 28,29 और 30 दिसंबर तीन तक छुट्टी का ऐलान किया गया है.
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शुक्रवार से ही झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए मुसीबतें उठानी पड़ती है. ठंड के मौसम में बारिश से बच्चों के बीमार होने की संभावना और बढ़ जाती है ऐसे में डीएम के इस फैसले से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है. बता दें कि यूपी में आज भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को दिनभर बारिश हुई थी, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है और सर्दी और बढ़ गई हैं.
नोएडा की सड़क सफेद चादर में तब्दील
नोएडा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं, नोएडा की सड़क सफेद चादर में तब्दील हो गई हैं. नोएडा सेक्टर 88 की सड़कों पर तीन इंच तक बर्फ़ की चादर दिखी है. आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी है.
यूपी में भीषण ठंड के बीच 44 जिलों में बारिश का अलर्ट, नए साल पर गिरेगा पारा, जानें मौसम का हाल