UP Schools Closed: यूपी में दसवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक किए गए बंद, ऑनलाइन होंगी क्लासेस, जानें और कौन से नियम हुए लागू
UP schools closed till 16 January: कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए यूपी के दसवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. बीतते दिनों के साथ हर रोज कोरोना केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां के दसवीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया है. यही नहीं 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को केवल वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा. फिजिकल क्लासेस की फिलहाल मनाही है शेष अवधि में क्लासेस ऑनलाइन संचालित की जाएंगी. बता दें पहले जारी हुए आदेश में स्कूलों को 14 जनवरी यानी मकर संक्राति के दिन तक बंद करने की बात कही गई थी लेकिन अब इसे दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है.
यूपी में बढ़े कोरोना के मामले –
दरअसल यूपी में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए एहतियातन स्कूलों को बंद करने के निर्देश पारित हुए हैं. प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के दो हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए गए हैं. वर्तमान माहौल को देखते हुए यूपी में क्लास दस तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने के लिए कहा गया है.
केवल वैक्सीनेशन के लिए बुलाएं बच्चे –
इस बाबत यूपी के मुख्यमंत्री योगी के साफ निर्देश हैं कि ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों को भी केवल वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया जाए. यही नहीं टीका लगवाने वाले दिन और उसके अगले दिन उन्हें छुट्टी दी जाए. यूपी में बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि सभी को सतर्क रहने और सभी नियमों का पालन करने की जरूरत है. जानकारी पूरी रखें लेकिन पैनिक न करें. जिन लोगों को टीके लगे हैं और जो सामान्य रूप से स्वस्थ हैं उन्हें खतरा काफी कम है लेकिन सावधानी में कमी न आने दें.
यह भी पढ़ें: