उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए एहतियातन यहां के स्कूल और कॉलेज 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. सभी जगहों पर फिजिकल क्लासेस की मनाही है जबकि ऑनलाइन क्लासेस पहले की ही तरह चलेंगी. बता दें यूपी में सबसे पहले स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद हुए थे जिसे आगे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया था और अब ताजा जानकारी के अनुसार स्कूल और कॉलेज 30 जनवरी तक के लिए फिजिकल क्लासेस के लिए बंद कर दिए गए हैं. सभी जगहों पर ऑनलाइन क्लासेस पुराने शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी.
यूपी में नहीं थम रहा कोरोना –
दरअसल यूपी में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए एहतियातन स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का निर्देश पारित किया गया है. राज्य सरकार ने स्थिति का जायजा लेते हुए स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है. 30 जनवरी को फिर से स्थिति को फिर से परखा जाएगा और आगे के लिए निर्णय आएगा.
यूपीएसए ने जतायी नाराजगी –
स्कूल बंद करने के फैसले पर यूपीएसए यानी उत्तर प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल, यूपी ने नाराजगी जतायी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में यूपीएसए प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल का कहना है कि
‘स्कूलों को फिजिकल क्लासेस के लिए खोल देना चाहिए ताकि पढ़ाई का और नुकसान न हो. हम पिछले पांच महीने से सफलतापूर्वक स्कूल चला रहे हैं और किसी स्कूल से कोविड पॉजिटिव संक्रमित होने की खबर नहीं आई है.’ उनका ये भी कहना है कि कम से कम बड़ी क्लासेस जैसे 9 से 12 तक के स्कूल तो खोलने ही चाहिए.
यह भी पढ़ें:
UP News: यूपी TET की परीक्षा में पकड़ा गया, ‘मुन्ना भाई’, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़