UP Schools Re-opening: क्या 7 फरवरी से खुल जाएंगे यूपी के स्कूल, किस कक्षा के छात्रों को मिल सकती है स्कूल आने की अनुमति?
UP Schools Re-opening: उत्तर प्रदेश में सात फरवरी से स्कूल खुलने की संभावना जतायी जा रही है. फिलहाल क्लास नौंवी से बारहवीं तक के स्कूल खोले जा सकते हैं. जानें डिटेल.
![UP Schools Re-opening: क्या 7 फरवरी से खुल जाएंगे यूपी के स्कूल, किस कक्षा के छात्रों को मिल सकती है स्कूल आने की अनुमति? UP Schools Re-opening latest news up schools may open from 07 february for class 9 to 12 know latest update UP Schools Re-opening: क्या 7 फरवरी से खुल जाएंगे यूपी के स्कूल, किस कक्षा के छात्रों को मिल सकती है स्कूल आने की अनुमति?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/17d6873014becbb065c4f7acabd5c274_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना के केस कम होने के बाद धीरे-धीरे सभी राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. इस बीच यूपी, दिल्ली और बिहार ऐसे राज्यों में हैं जहां अभी भी स्कूल नहीं खुले हैं. यही नहीं उत्तर प्रदेश में स्कूल न खुलने से अब अभिभावकों से लेकर अभिभावक संघ तक के सदस्यों में रोष देखा जा सकता है. उनका तर्क है कि जब शॉपिंग मॉल से लेकर बाजार-हाट और पार्क तब सब कुछ खुल सकता है तो स्कूलों को खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. इस मुद्दे पर स्कूल मैनेजर एसोसिएशन की ओर से स्कूल संचालकों ने अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी से मुलाकात की.
इस दौरान उन्हें स्कूल खोलने का ज्ञापन दिया गया. सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने इस बाबत अपर सचिव से चर्चा की.
सात फरवरी से खुल सकते हैं स्कूल –
इस ज्ञापन के सौंपने और अपर सचिव से मुलाकात के बाद ये संभावना जतायी जा रही है कि उत्तर प्रदेश के स्कूल सात फरवरी से खुल सकते हैं. ये भी संभावना है कि फिलहाल क्लास नौ से बारह के छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा.
दरअसल, सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ उत्तर प्रदेश ने बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद अपर मुख्य सचिव ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया.
सकारात्मक रही बातचीत –
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम पचौरी ने बताया कि बातचीत काफी सकारात्मक रही और अपर मुख्य सचिव ने स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है. यूपी में करीब एक महीने से स्कूल बंद हैं. अब जब बाकी राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं तभी भी यहां के स्कूलों को खोलने का फैसला नहीं हुआ है. इस बात को लेकर अब लोगों में रोष है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)