UP Schools Re-opening: उत्तर प्रदेश में आज से खुले सभी कक्षाओं के स्कूल, जानिए जूनियर क्लासेस के लिए क्या हैं बदली हुई गाइडलाइंस
UP Schools Re-opening For Junior Classes: उत्तर प्रदेश में आज से नर्सरी से कक्षा आठ तक के खोल दिए गए हैं. जानिये जूनियर क्लासेस के लिए क्या हैं बदली हुई कोरोना गाइडलाइंस.
UP Schools re-opened for nursery to 8th: उत्तर प्रदेश (UP Schools Re-opening) के नर्सरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल आज से खोल दिए गए हैं. पहले जहां केवल बड़ी क्लास के छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा था वहीं अब प्राइमरी क्लास के छात्र भी स्कूल जा सकते हैं. यूपी सरकार (UP Government) के आदेशानुसार सभी स्कूलों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए ही स्कूल खोलने होंगे. जो स्कूल इन नियमों का ध्यान नहीं रखेंगे उन्हें स्कूल खोलने की अनुमति नहीं होगी. सरकार चाहती है कि स्कूल सावधानी से खोले जाएं ताकि छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके.
स्कूलों के मेन गेट पर हो हेल्प-डेस्क -
कोविड गाइडलाइंस के तहत हर स्कूल के मेन गेट पर एक हेल्प डेस्क होनी चाहिए. इस डेस्क पर पहले स्टेज की स्क्रीनिंग होने के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. इस डेस्क पर इंफ्रा रेड थर्मामीटर, सैनिटाइजर आदि रखे होंगे और छात्र व बाकी लोग जांच के बाद ही अंदर जाएंगे. स्कूलों को साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखनी होगी.
वैक्सीनेटेड होने पर ही मिलेगा प्रवेश -
स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को वैक्सीनेटेड होने के बाद ही स्कूल परिसर में एंट्री मिलेगी. जरूरी है कि जो भी पात्र हैं उन्हें वैक्सीन लगी हो. यही नहीं क्लास ग्यारहवीं और बारहवीं के जो भी छात्र इस श्रेणी में आते हैं उनके भी वैक्सीन लगी हो ये जरूरी है.
इन नियमों का करना होगा पालन –
कोविड केसेस में कमी आने के बाद यूपी में स्कूल खोले तो जा रहे हैं लेकिन कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है. इसके तहत सभी के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि अनिवार्य होगा. स्कूलों में पहले से अधिक साफ-सफाई रखी जाएगी और प्रवेश-द्वार पर ही सभी की चेकिंग हो जाएगी. बीमार होने की दशा में अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: