UP School College Repoening: उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों के लिए राज्य सरकार ने नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, यूपी सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश को बढ़ाकर 6 फरवरी तक कर दिया है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद इसे 30 जनवरी और अब 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.
वैक्सीनेशन में यूपी ने रचा इतिहास
टीकाकरण की बात करें तो यूपी में 25 करोड़ से अधिक खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. प्रसाद ने बताया कि रविवार को 12 लाख 8 हजार 921 खुराक लगाई गई. 18+ वालों में अब तक 14 करोड़ 41 लाख 55 हजार 831 लोग अपनी पहली खुराक ले चुके हैं जो कुल अनुमानित आबादी का 97.78% है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...