UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसी के चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. वाराणसी (Varanasi), गोरखपुर (Gorakhpur), आगरा (Agra), कानपुर (Kanpur) समेत अन्य जिलों के स्कूलों का टाइम भी अब बदल दिया गया है. वाराणसी की अगर बात करें तो यहां पर गर्मी के चलते स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया गया है. वहीं आगरा के स्कूलों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत चहल ने आदेश जारी कर दिया है. आगरा में कक्षा 8 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगे.
इसके अलावा प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई में भी प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. गोरखपुर के स्कूलों की अगर बात की जाए तो बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे. इसके अलावा कानपुर में भी स्कूलों के समय में बदलाव देखने को मिला है. कानपुर में स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय रखा गया है.
बढ़ती गर्मी के चलते लिया गया ये फैसला
प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई में भी प्रशासन ने समय में बदलाव को लेकर आदेश जारी कर दिया है. इस समय दिन का तापमान 42 डिग्री से भी ऊपर पहुंच रहा है. ऐसे में बढ़ती गर्मी ने लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है. तेज गर्मी के चलते लोग घरों में से बाहर निकलने के लिए भी घबरा रहे हैं. यही वजह है कि प्रशासन ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए यह फैसला लिया है. इसके अलावा आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, स्कूल और कॉलेजों को कहा गया है, ताकि कहीं भी लापरवाही बरती जाए.
यह भी पढ़ें:-