UP Schools Re-opening: उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुल जाएंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
UP Schools Re-opening For Primary Classes: उत्तर प्रदेश में नर्सरी से कक्षा आठ तक के लिए स्कूल सोमवार यानी 14 फरवरी से खुल जाएंगे. जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस.
UP Schools to re-open from 14 February for class nursery to 8: उत्तर प्रदेश (UP Schools Re-opening) के प्राइमरी कक्षा के स्कूल भी सोमवार यानी 14 फरवरी से खुल जाएंगे. पहले यूपी सरकार (UP Government) ने केवल नौंवी से लेकर बारहवीं के छात्रों को ऑफलाइन क्लासेस करने की अनुमति दी थी. हालांकि अब यूपी में प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोले जा रहे हैं. अब इन छोटी क्लासेस में भी छात्र फिजिकल क्लासेस के लिए जा पाएंगे. राज्य में कोरोना पाबंदियों में भी कुछ ढील दी गई है उसी के अनुरूप अब प्राइमरी क्लासेस के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं.
कोरोना गाइडलाइंस में भी हुआ बदलाव -
इसी के तहत यूपी के स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस में भी बदलाव किया गया है. अब सभी कक्षाओं के स्कूल ऑफलाइन क्लासेस के लिए खोल दिए गए हैं. बता दें इसके पहले सात फरवरी से बड़ी क्लासेस के लिए स्कूल खोले गए थे.
इन नियमों का रखना होगा ध्यान –
कोविड केसेस में कमी आने के बाद यूपी में स्कूल खोले जा रहे हैं लेकिन कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके तहत सभी के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि अनिवार्य होगा.
स्कूलों में बनेगी हेल्प-डेस्क -
यही नहीं हर स्कूल के मेन गेट पर एक हेल्प डेस्क बनेगी जिस पर इंफ्रा रेड थर्मामीटर, सैनिटाइजर आदि रखे होंगे और छात्र व बाकी लोग जांच के बाद ही अंदर जाएंगे. स्कूलों को साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखनी होगी और सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को वैक्सीनेटेड होने के बाद ही स्कूल परिसर में एंट्री मिलेगी.
यह भी पढ़ें: