यूपी एसडीएम पर देहरादून में मुकदमा, जमीन फर्जीवाड़े का लगा आरोप
जांच में जमीन की खरीद-फरोख्त को गलत पाया गया है, जिसको देखते हुए नामजद आरोपी एसडीएम और अन्य पांच लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
देहरादून: उत्तराखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पने के मामले में उत्तर प्रदेश के एसडीएम और अन्य पांच लोगों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के जरिए बताया गया कि आरोपी एसडीएम उत्तर प्रदेश के औरैया में तैनात है. मामला साल 2001 से 2004 के बीच का बताया जा रहा है. उस दौरान आरोपी एसडीएम राशिद अली देहरादून में तहसीलदार के पद पर तैनात था.
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की शरद सिंघानिया नाम के व्यक्ति ने यूपी के एसडीएम और अन्य 5 लोगों के खिलाफ डालनवाला थाने में तहरीर दी थी, जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय सीओ के जरिए जांच कराई गई.
वहीं जांच में जमीन की खरीद-फरोख्त को गलत पाया गया है, जिसको देखते हुए नामजद आरोपी एसडीएम और अन्य पांच लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: आज़म खान को बड़ा झटका, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बने रिजॉर्ट को लेकर जारी हुआ ये आदेश मेरठ: कुख्यात बदन सिंह बद्दो के बंगले की जमीन जब्त, प्रशासन के कब्जे में करोड़ों का मलबा