UP Secondary Teachers News: यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कॉलेजेज के शिक्षक अपनी तमाम मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर इन शिक्षकों ने आज संगम नगरी प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय पर इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में माध्यमिक शिक्षक संघ के एकजुट गुट से जुड़े सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए. यह शिक्षक यूपी के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे. शिक्षकों ने यहां नारेबाजी कर हुंकार भरी और मांगे पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया.


शिक्षकों का यह प्रदर्शन ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किए जाने, विद्यालयों का राजकीयकरण करने, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धाराओं को बहाल करने, सिटीजन चार्टर लागू किए जाने, ट्रांसफर की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू किए जाने, बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाए जाने समेत 26 सूत्रीय मांगों को लेकर है.


सरकार ने नहीं लिया फैसला तो हो सकता है आंदोलन


प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉ० हरि प्रकाश यादव ने कहा कि इन मांगों को लेकर शिक्षक पिछले लंबे अरसे से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में यूपी के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षक आज मजबूरी में शिक्षा निदेशालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके मुताबिक अगर सरकार ने उनकी मांगों पर अब भी गौर नहीं किया तो वह कोई बड़ा फैसला लेने को मजबूर होंगे.


सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई गई गुहार 


प्रयागराज में आज शिक्षा निदेशालय पर हुए प्रदर्शन में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर अपनी ताकत का एहसास कराया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले में दखल देते हुए मांगों को पूरी किए जाने की गुहार लगाई गई. इस प्रदर्शन में एक हज़ार से ज्यादा शिक्षक शामिल हुए. इनमे महिला टीचर्स भी शामिल थीं. 


ये भी पढ़ें: 'पहली ही बारिश में पानी चूने लगा', राम मंदिर को लेकर मुख्य पुजारी का बड़ा दावा